UP Crime News : युवको ने छात्र को बेरहमी से पीटा, मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट में लटकाई ईंट, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

लखनऊ : UP Crime News : उत्तर प्रदेश के कानपूर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोचिंग मंडी के छात्रों ने नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे दो युवकों को कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। फायर केन से इनके बाल-चेहरे को जलाया इतने से भी उनका मन नहीं भरा, तो एक युवक को नंगा कर उसके प्राइवेट पार्ट में समूची ईंट बांधकर लटका दिया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
UP Crime News : युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो काकादेव थाना क्षेत्र स्थित कोचिंग मंडी का बताया जा रहा है। छात्रों की दबंगई साफ देखी जा सकती है। पूरा मामला लेनदेन का बताया जा रहा है। कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों के एक गुट ने दो युवकों को कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद गैस केन से निकलने वाली लपटों से उनके बालों और चेहरों को जलाया।
पीड़ित छात्र हाथ जोड़कर रहम की दुहाई मांगते रहे। लेकिन दोनों युवकों को दबंग छात्र बारी-बारी से पीटते रहे। दबंगों ने हैवानियत की हद उस वक्त पार कर दी। जब एक युवक को नंगा कर पतली रस्सी से उसके प्राइवेट पार्ट पर समूची ईंट बांधकर लटका दी। इसके बाद इस अमानवीयकृत का वीडियो बनाकर उसका मजाक उड़ाते हुए नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर कमिश्ननरेट पुलिस में हड़कंप मच गया।
नीट छात्र को न्यूड करके पीटा.. प्राइवेट पार्ट में ईंट लटकाई.. शरीर के कई हिस्से जलाये.. वीडियो वायरल
कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को उसके ही सहपाठियो ने कमरे में रस्सी से बंधक बनाया.. आग से शरीर के कई हिस्से जलाये.. हद तो जब पार हो… pic.twitter.com/8yhXDAs3wO
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 5, 2024
एसीपी ने कही ये बात
UP Crime News : एसीपी स्वरूप नगर शिखर कुमार के मुताबिक थाना काकादेव क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट और अमानवीयकृत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। इस वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे युवकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। जल्द ही तहरीर प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।