पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने क्षेत्रवासियों के साथ मिकलर किया योग

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने क्षेत्रवासियों के साथ मिकलर किया योग
कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व ने पहचाना योगा का महत्व
एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया वृक्षा रोपण
पीएम आवास योजना अंतर्गत 35 पात्र हितग्राहियों आवास निर्माण हेतु किया भवन अनुज्ञा वितरण।
सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट भेंट कर किया सम्मानित
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज विश्व योग दिवस के अवसर पर बिल्हा विधानसभा अंतर्गत बिल्हा मंडी प्रांगण में आयोजित योग शिविर में क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर योगा किया। इस मौके पर उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करने की कला है। यह आपके भीतर की शांति को जगाता है। मन को एकाग्र करता है और अद्भुत आंतरिक जागृति का अनुभव कराता है। भारत देश में योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योगा को पूरे विश्व में पहचान मिली है। आज पूरी दुनिया भारतीय ऋषि परंपरा को सम्मानपूर्वक अपना रही है।उन्होंने कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन और संस्कृति का भी हिस्सा है। इसे स्वास्थ्य लाभ के लिए हर उम्र का व्यक्ति का कर सकता है। हमें इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग को केवल उत्सव के रूप में न लें, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन में उतारें, तभी इसका वास्तविक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।” इस मौके पर उन्होंने योग के संकल्प पत्र पढ़कर सभी को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आज बिल्हा स्थित अटल उद्यान में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात नगर के पानी टंकी परिसर में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने यह बताया कि यह अभियान मातृभूमि और प्रकृति के प्रति समर्पण का प्रतीक बनकर समाज को हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित करता है। वृक्षारोपण न केवल हरियाली को बढ़ावा देता है, बल्कि यह भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की ओर एक सार्थक प्रयास भी है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 35 पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा का वितरण किया साथ ही नगर की स्वच्छता व्यवस्था में सतत योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों का स्वच्छता किट भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक सामग्री का वितरण नहीं, बल्कि उनके अथक परिश्रम, सेवा भावना और समर्पण के प्रति कृतज्ञता की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति थी। स्वच्छता दीदियों के निरंतर प्रयासों और जनभागीदारी से हमारा शहर, हमारी गलियाँ आज स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण की ओर अग्रसर हैं। स्वच्छता में सहभागिता, सुंदर शहर की जिम्मेदारी। इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र स्वन्नी साहित, रा कुमार कौशिक जनपद पंचायत बिल्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति वंदना जेंद्र एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ पार्षद सहित प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।