Uncategorized

पीसीसी अध्यक्ष पर एक और FIR दर्ज, पांच दिन के अंदर तीन मामले दर्ज

FIR registered against Jitu Patwari: ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एक और FIR दर्ज की गई है। भिंड के बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में भिंड के उमरी थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 5 दिन के अंदर पटवारी पर ये तीसरी FIR है।

आज भिंड से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के निर्वाचन अभिकर्ता अशोक गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पटवारी ने जरारिया पर बीजेपी से सांठगांठ करने के आरोप लगाए थे। पटवारी पर 5 दिन में 3 मामले दर्ज किए हैं।

read more: Terrorist attack update: आतंकी हमले में एक जवान शहीद, एक की हालत गंभीर, पांच जवान हुए थे घायल

• 29 अप्रैल को आलीराजपुर जिले के जोबट थाने में FIR दर्ज आरोप – रेप पीड़ित और उसके परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप

• 3 मई को ग्वालियर के डबरा थाने में FIR दर्ज आरोप – पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

• 4 मई को भिंड के उमरी थाने में FIR दर्ज आरोपी – बसपा प्रत्याशी पर बीजेपी से सांठगांठ के लगाए आरोप। आपको बता दें कि भिंड की उमरी पुलिस ने अपनी एफआईआर में पटवारी के बयान का जिक्र करते हुए लिखा कि बसपा प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता ने आवेदन के साथ ही सीडी प्रस्तुत की है।

read more: गंदी बात एक्ट्रेस आभा पॉल ने बॉथरूम से शेयर किया बोल्ड फोटो, सेक्सी वीडियो देख मदहोश हो जाएंगे आप

FIR registered against Jitu Patwari:  वीडियो रिकॉर्डिंग देखने पर पता चला जिसमें जीतू पटवारी कह रहे हैं- मैं मायावती से कभी नहीं मिला हूं। उनसे कभी बात नहीं की। लेकिन, मैं उनके प्रत्याशी से खूब मिलता हूं और मिला हूं। जो अभी गया, जिस दिन गया और फोटो डाली। उसके एक दिन पहले एक घंटे मेरे साथ था। ये बात कहनी पडे़गी भिंड के लोगों को, इससे मैंने कहा था कि जैसे ही ये (बरैया) जीतेंगे। उस सीट (भांडेर) से हम विधानसभा लड़ाएंगे। लेकिन ये केवल जीतने-हारने और वोट काटने की कहानी थोड़े ही है। नोट की कहानी है। वहां से माल लाए हैं बीजेपी से। ये गलत नहीं कह रहा हूं। मैं साक्षी हूं इसका, अगर मैं यह कह देता इतनी बड़ी बात कही, चल तेरा अधिकार था। कोई बात नहीं, तेरे को यहीं से विधानसभा लड़ाउंगा। किसी की नहीं सुनूंगा। तू ही विधायक होगा, जब ये सांसद बनेंगे। उसी सीट से जहां से ये विधायक हैं। इसने मुझसे मीठी-मीठी बात की। मेरे साथ 50 किलोमीटर गाड़ी में आया, फिर मैने भाई साब को छुड़वाया। और ये सीधे मायावती के पास निकल गया। वहां से एक ही निर्देश मिला कि कांग्रेस को हराओ। लोकतंत्र के हत्यारों की मदद करो। लोकतंत्र के रक्षकों को हराओ। मैं आप सबसे अनुरोध करना चाहता हूं कि वोट बिगाड़ना नहीं। एक वोट उधर गया यानी आपने बीजेपी में डाला। आप बीजेपी को वोट देना चाहते हैं उनसे मैं कुछ नहीं कहूंगा।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button