Uncategorized

Dimple Yadav Statement: ‘महिलाएं मायूस हैं क्योंकि उनके बच्चों के पास रोजगार नहीं है..’, डिंपल यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Dimple Yadav Statement: मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार डिंपल यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया।

Read more: Jio Cheapest Recharge Plan: जियो यूजर्स की मौज ही मौज.. लॉन्च हुआ सबसे सस्ता प्लान, 30 रुपये के कम में मिलेगा OTT का एक्सेस 

मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, ति “मैं समझती हूं महिलाएं मायूस हैं क्योंकि उनके बच्चों के पास रोज़गार नहीं है। आज महंगाई है, स्कूल की फीस बढ़ गई है, जिन लोगों ने युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है, जिस तरह के हालात पूरे देश में हैं यह सरकार की खामी है। वे (BJP) परिवारवाद की बात करते हैं क्योंकि वे डरते हैं और जानते हैं कि समाजवादी पार्टी ने सरकार में रहते हुए कई काम किए हैं।”

#WATCH मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, “मैं समझती हूं महिलाएं मायूस हैं क्योंकि उनके बच्चों के पास रोज़गार नहीं है… आज महंगाई है, स्कूल की फीस बढ़ गई है… जिन लोगों ने युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है, जिस तरह के हालात पूरे देश में हैं यह सरकार की खामी… https://t.co/bpCEEQWlTW pic.twitter.com/ssD57ZwfTl

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024

Read more: बुध के राशि परिवर्तन से बदलेगी इन तीन राशियों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के द्वार, खूब धन कमाएंगे जातक 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रोड शो के दौरान कहा, कि “मैनपुरी न केवल जीत होगी। जनता इनके झूठे वादों पर जवाब देने के लिए तैयार है। किसी राजनीतिक दल को इतने इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं मिले जितने भाजपा को मिले हैं।”

#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मैनपुरी न केवल जीत होगी… जनता इनके झूठे वादों पर जवाब देने के लिए तैयार है। किसी राजनीतिक दल को इतने इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं मिले जितने भाजपा को मिले हैं…” pic.twitter.com/SBUSiEmyfX

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button