Uncategorized

Gwalior Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर लोकसभा सीट पर हावी रहेंगे ये मुद्दे! जनता का भरोसा जीतने में कौन होगा कामयाब? जानें कैसा रहा इस सीट का इतिहास..

Gwalior Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर लोकसभा सीट देश की VVIP सीटों में से एक है। इस सीट से देश के कई दिग्गज नेता सांसद रह चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया। लेकिन इस बार का चुनाव कांग्रेस के युवा चेहरों के बीच में है। दोनों ही चेहरे एक दूसरे को राजनीति के मैदान में चित करने की कोशिश में लगे हुए। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भारत सिंह कुशवाहा तो कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं।

read more : Vidisha Lok Sabha Election 2024 : 33 साल बाद आमने-सामने दोनों दिग्गज! बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है ये मुकाबला, जानें इस सीट के समीकरण 

Gwalior Lok Sabha Election 2024 ; मध्य प्रदेश के चार महानगरों में से एक ग्वालियर जिला बेहद महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में पूरा ग्वालियर जिला और कुछ हिस्सा शिवपुरी जिले का आता है। यहां की राजनीति भी सिंधिया घराने के इर्द-गिर्द ही चलती है। ग्वालियर लोकसभा सीट से भी माधवराव सिंधिया लंबे समय तक लोकसभा में रहे हैं। हालांकि इसके बाद इस सीट पर यशोधरा राजे सिंधिया भी चुनाव जीती हैं। चंबल क्षेत्र के सटे ग्वालियर संभाग की यह सीट राजघराने की वर्चस्व वाली सीट है।

2024 के लोकसभा में बीजेपी ओर कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी आमने-सामने

 भारत सिंह कुशवाहा, बीजेपी प्रत्याशी- शिवराज सरकार में मंत्री थे। दो बार के विधायक है। शिक्षा- 12वीं तक पढ़े। पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के करीबियों में शुमार हैं। साल 2013 व साल 2018 में ग्वालियर की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के लिए विधायक बन चुके हैं। साल 2018 में वह एक मात्र भाजपा नेता थे जो ग्वालियर में चुनाव जीते थे। जिले की शेष पांच सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। यही कारण है कि उनको तोहफे के रूप में शिवराज सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया था। इसके अलावा वह भाजपा संगठन में भी कई पद पर रह चुके हैं जिनमें प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं। उनकी संगठन में मजबूत पकड़ रही है। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रहते हुए भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में करोड़ों के काम कराए थे।

 प्रवीण पाठक- कांग्रेस प्रत्याशी- उम्र 41 वर्ष है और वह ग्रेजुएट हैं। शहर के बड़े व साफ छवि के नेताओं में उनकी गिनती होती है। वह साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान मोहन यादव की सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को हराकर विधायक बने थे। यह सीट कुशवाह समाज बाहुल्स सीट थी। इसी विधानसभा क्षेत्र में वह साल 2023 का विधानसभा चुनाव दो हजार वोट से हार गए थे। युवा चेहरा है, तेज तर्रार है… इसलिए कांग्रेस ने मैदान में उतरा है।

सिंधिया परिवार का गढ़ ग्वालियर

देखा जाए तो ग्वालियर लोकसभा सीट सिंधिया परिवार का गढ़ मानी जाती है। सिंधिया परिवार का दबदबा होने के बाद भी यह सीट कभी किसी एक पार्टी के खाते में नहीं रही। इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विजयाराजे सिंधिया, कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया, भाजपा की यशोधरा राजे सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, जयभान सिंह पवैया ओर विवेक शेजवलकर सांसद रह चुके है। दूसरी ओर देखा जाए तो…. ग्वालियर लोकसभा सीट भले ही एक सीट हो, लेकिन यहां की राजनीति का असर ग्वालियर-चंबल संभाग में दिखाई देता है। ये तो रही, प्रत्याशियों ओर इस लोकसभा सीट के प्रोफाइल की बात, लेकिन वोटर क्या चाहता है?

ग्वालियर लोकसभा सीट पर ये मुद्दे रहेंगे हावी

· ग्वालियर का मुख्य मुद्दा चंबल से पानी लाने का बना हुआ है।
· यहां पांच साल में एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ है। कांग्रेस इसे भी मुद्दा बनाएगी।
· उद्योगों के बंद होने से बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहेगा।
· रोपवे 3 दशक से हर चुनाव में मुद्दा रहा है। लेकिन आजतक बन नही पाया है।
· स्वर्णरेखा नदी में साफ पानी ओर नावं चलाने का मुद्दा अहम है।

ग्वालियर लोकसभा सीट पर सिंधिया परिवार के गढ़ के रूप में जानी जाती है… इस सीट पर 8 बार कांग्रेस, 5 बार बीजेपी और 2 जनसंघ का कब्जा रहा है। लेकिन इस बार बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं से लेकर राम मंदिर बनवाने के नाम पर वोट मांग रही है, तो कांग्रेस के पास ज्यादा कुछ नही है…. वह, संविधान बचाने के नाम पर वोट मांग रही है। ऐसे में देखना होगा, इस बार ग्वालियर का वोटर्स किसे लोकसभा के सदन में भेजता है।

सीट- ग्वालियर

उम्मीदवार- 19
बीजेपी- भारत सिंह कुशवाह
कांग्रेस- प्रवीण पाठक
मतदान केंद्र- 1680

समीकरण –

लोकसभा के 21 लाख 54 हजार 581 मतदाता है, जो इस बार वोट करेगें।
यहां की 51.04 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 48.96 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है।
ग्वालियर में 19.59 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं और 5.5 फीसदी लोग अनुसूचित जनजाति के हैं।
ग्वालियर में अब तक 19 बार लोकसभा के चुनाव हुए हैं जिसमें से 8 बार कांग्रेस, 5 बार बीजेपी और 2 बार हिंदू महासभा को जीत मिली है।

महत्वपूर्ण मुद्दे-

ग्वालियर का मुख्य मुद्दा चंबल से पानी लाने का बना हुआ है।
यहां पांच साल में एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ है। कांग्रेस इसे भी मुद्दा बनाएगी।
उद्योगों के बंद होने से बेरोजगारी बड़ा मुद्दा रहेगा।
रोपवे 3 दशक से हर चुनाव में मुद्दा रहा है। लेकिन आजतक बन नही पाया है।
स्वर्णरेखा नदी में साफ पानी ओर नावं चलाने का मुद्दा अहम है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button