Uncategorized

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, अब तक नहीं पाया गया है आग पर काबू

देहरादून : Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जंगलों में भीषण आग ने तबाही मचा दी है। इस आग ने हजरों पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है। इस घटना को लेकर वन विभाग और पुलिस विभाग सतर्क हो गए हैं और आग लगाने के आरोप में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : CM Sai Today Program : आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार 

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttarakhand Forest Fire:  गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद नूरुल, फिरोज, शालेम, मोहम्मद नजीफर और मोसर आलम जैसे नाम शामिल हैं। इन लोगों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है। वन विभाग और पुलिस विभाग की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि जंगल में आग कैसे लगी और इसके पीछे असली मकसद क्या था।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जंगलों में आग लगने से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है, बल्कि इससे जंगली जानवरों की जान को भी खतरा होता है। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Ashok Gehlot MP Visit: आज MP दौरे पर रहेंगे राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस की जनसभा को करेंगे संबोधित 

हेलीकॉप्टरों की मदद से जारी है आग बुझाने का कार्य

Uttarakhand Forest Fire:  वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। साथ ही, स्थानीय लोगों को भी आग बुझाने में मदद करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button