Uncategorized

व्यापारी बोले-बीएसपी तुगलकी फरमान वापस लें, वरना किसानों की तरह आत्महत्या की नौबत

भिलाई – भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों ने लीज और पेनाल्टी के मुद्दे पर बीएसपी प्रबंधन को घेर लिया। नगर सेवाएं विभाग के प्रभारी पहले चर्चा करने से बचते रहे। चर्चा के लिए समय देने की बात कही। व्यापारी उनके दफ्तर में ही डटे रहे। इसके बाद चर्चा हुई। नाराज व्यापारियों ने कहा कि बीएसपी की नोटिस से व्यापारी परेशान हो चुके हैं। भय के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसलिए भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉर्मस के व्यापारियों साथ आक्रामक मूड में आ चुका है।

चेंबर के सदस्य सोमवार को टीए बिल्डिंग पहुंचे। जीएम इंचार्ज एके पति से चर्चा के दौरान व्यापारियों ने कहा कि निर्णयानुसार बीएसपी प्रबंधन की अव्यवहारिक एवं मानसिक प्रताड़नापूर्ण कार्यशैली से व्यापारी नाराज हैं। स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन, महासचिव दिनेश सिंघल, राकेश ढोडी के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याएं प्रबंधन के सामने रखी गई।

Related Articles

Back to top button