Uncategorized

MI vs KKR Highlights: वानखेड़े स्टेडियम में चमका KKR का 24.75 करोड़ वाला गेंदबाज, मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया

मुंबई: MI vs KKR Highlights वेंकटेश अय्यर (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया। नुवान तुषारा (42 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह ( 18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में अच्छी गेंदबाजी से मुंबई ने केकेआर की पारी को 19.5 ओवर में 169 रन पर रोक दिया था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर आउट हो गयी। केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने चार जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिये। नारायण और चक्रवर्ती काफी किफायती साबित हुए दोनों अपने चार-चार ओवर के कोटे में एक समान 22 रन दिये और बीच के ओवरों में मुंबई पर दबाव बना दिया। स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर केकेआर को 10 मैचों में सातवीं जीत दिलाकर टीम को प्लेऑफ के नजदीक पहुंचा दिया।

Read More: Prajwal Revanna Sex Scandal Case: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ीं मुश्किलें, एक और नए मामले में FIR दर्ज…

MI vs KKR Highlights मुंबई इंडियंस 11 मैचों में आठवें हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन बनाने के अलावा सातवें विकेट के लिए टिम डेविड (24) के साथ 26 गेंद में 49 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। केकेआर का 57 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच वेंकटेश और इंपैक्ट प्लेयर मनीष पांडे (42) ने छठे विकेट के लिए 62 गेंद में 83 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी। वेंकटेश ने 52 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पांडे ने 31 गेंद दो चौके और दो छक्के जड़े।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: ‘वहां राहुल गांधी से चुनाव जीतना इतना आसान नहीं’ जानें असम के मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इशान किशन (13) ने स्टार्क के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने बोल्ड कर उन्हें चलता किया। नमन धीर (11) ने वैभव अरोड़ा के खिलाफ दो चौके लगाये तो वहीं रोहित शर्मा (11) ने स्टार्क की गेंद को दर्शकों के पास भेजा। पांचवें ओवर में चक्रवती ने नमन तो वहीं छठे ओवर में  नारायण ने रोहित को स्पिन पर चमका देकर पवेलियन भेजा। दोनों अनुभवी स्पिनरों ने इसके बाद भी शिकंजा कसे रखा। मुंबई ने आठवें ओवर में 50 रन पूरे किये लेकिन अगले ओवर में चक्रवर्ती ने तिलक वर्मा (चार) को पवेलियन की राह दिखायी। नारायण ने नेहाल वढेरा (छह) को आउट कर मुंबई को 70 के स्कोर पर पांचवां झटका दिया।

Read More: सुहागरात पर घूंघट उठाते ही दूल्हे को लगा तगड़ा झटका, दुल्हन की जगह निकला कोई और, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान 

कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया और एक रन बनाकर रसेल का शिकार बने। अब टीम की सारी उम्मीदें सूर्यकुमार और टिम डेविड के कंधों पर थी। सूर्यकुमार ने रसेल के खिलाफ छक्का तो वहीं डेविड ने नारायण के खिलाफ चौका लगाकर दबाव कम किया। 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये अरोड़ा के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाने के दौरान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई ने इस ओवर से 20 रन बटोरे।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: बजरंगबली की शरण में कांग्रेस! अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बजरंगबली का सहारा?

सूर्यकुमार 18वें ओवर में रसेल की फुलटॉस गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने दौड़कर अच्छा कैच लपका। इसी ओवर में गेराल्ड कोएत्जी ने छक्का जड़ हाथ खोला। अगले ओवर में स्टार्क ने डेविड से छक्का खाने के बाद अगली चार गेंदों पर डेविड, पीयूष चावला और कोएत्जी को आउट कर केकेआर की जीत पर मुहर लगा दी। इससे पहले मुंबई के लिए तुषारा ने शुरुआती ओवरों में विकेट झटके तो वही बुमराह ने आखिरी ओवरों में तीन विकेट लिये जिससे केकेआर ने 29 रन के अंदर अंतिम पांच विकेट गंवा दिये। तुषारा ने सॉल्ट (चार) अंगकृष रघुवंशी (13) और कप्तान श्रेयस अय्यर (छह) का विकेट झटक कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलायी। सॉल्ट शॉट गेंद पर बल्ले का किनारा लगा बैठे तो वही रघुवंशी एक्स्ट्रा कवर में आसान कैच दे बैठे। श्रेयस मिडऑन पर खडे टिम डेविड के हाथों में गेंद खेल गये।

Read More: SarkarOnIBC24: 24की जंग..जाति पर छिड़ा रण! जातिगत समीकरणों में उलझी ग्वालियर लोकसभा सीट, BJP ने OBC तो कांग्रेस ने उतारा ब्राह्मण प्रत्याशी 

हार्दिक (44 रन पर दो विकेट) के खिलाफ नारायण (आठ) के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गये जिससे टीम का स्कोर 43 रन पर चार विकेट हो गया। टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज किये गये रिंकू सिंह (आठ) के पास इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन को जवाब देने का मौका था लेकिन वह दो चौके जड़ने के बाद चावला (15 रन पर एक विकेट) की फिरकी में फंस गये। चावला ने उनका आसान कैच पकड़ आईपीएल में अपने विकेटों की संख्या 184 रन ली। वह ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ इस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये।

Read More: Radhika kheda News: नहीं सुलझा कांग्रेस का विवाद! राधिका खेड़ा ने मीडिया से कहा मैं बहुत परेशान हूं, दीपक बैज ने दोनों पक्षों से की पूछताछ 

सातवें ओवर में पांच विकेट गंवाने के बाद वेंकटेश और पांडे ने शानदार समझदारी दिखायी और ज्यादा जोखिम लिये बिना खराब गेंदों को सीमा के पार भेजा। इस साझेदारी को हार्दिक ने 17वें ओवर में पांडे को आउट कर तोड़ा। इसी ओवर में रसेल (सात) के रन आउट होने के केकेआर को बड़ा झटका लगा। बुमराह ने इसके बाद तीन गेंद के अंदर रमनदीप सिंह (दो) और मिचेल स्टार्क (शून्य) को आउट करने के बाद अंतिम ओवर में वेंकटेश को बोल्ड किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button