Uncategorized

Betul News : इमरती देवी पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे जीतू पटवारी, BJP कार्यकर्ताओं ने रोका PCC चीफ का काफिला, काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

Protest by BJP workers : बैतूल। मध्यप्रदेश में इस समय पीसीसी चीफ द्वारा इमरती देवी पर दिए गए विवादित बयान से बवाल मचा हुआ है। बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है। इस बीच, बैतूल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के काफिले को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। बता दें कि जीतू पटवारी के काफिले को घोड़ाडोंगरी में रोका गया और काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इमरती देवी पर दिए गए बयान का विरोध जताया। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।

read more : Lok Sabha Election 2024: ‘दुनिया पहचान चुकी है दिग्विजय सिंह की सच्चाई’, भाजपा विधायक ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना 

अजय विश्नोई ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना

इमरती देवी को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज़ बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीतू पटवारी झुंझलाहट में इस तरह की अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। क्योंकि जीतू पटवारी पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे। क्योंकि जीतू पटवारी ने जब से पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है। कांग्रेस रोज टूट रही है,लोग बिखर रहे है।

जीतू पटवारी का साथ उनके ही साथी छोड़कर जा रहे है। इसलिए झुंझलाहट में ऐसी बातें कर रहे है। जीतू पटवारी को महिलाओं से क्षमा मांगना चाहिए अपने बयान के लिए,नहीं तो नारी समाज जीतू पटवारी को माफ नहीं करेगा। विधायक अजय विश्नोई की माने तो जबकि देश मे महिलाओं के लिए विशेष सम्मान है। बीजेपी,कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों में महिलाएं काम करती है। इसलिए राजनीति में काम करने वालो को महिलाओ का सम्मान करना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button