Uncategorized

Minor raped in jashpur: 14 साल की नाबालिग से कमरे में रेप कर रहा था युवक, बाहर दो लोग दे रहे थे पहरा, रात में घर के बाहर छोड़ा

minor raped in jashpur: जशपुर । नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में 02 बालिग एवं 02 नाबालिग शामिल हैं।

जशपुर जिले के फरसाबहार थाने में एक ग्राम की 34 वर्षीय प्रार्थिया ने दिनांक 28.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि दिनांक 17.04.2024 के दोपहर में यह अपनी 14 वर्षीय पुत्री को अपने खेत-बाड़ी में लगे फसल को देख-रेख करने हेतु भेजी थी। जो शाम-रात तक वापस नहीं आई। उसकी पुत्री दिनांक 19.04.2024 को सुबह वापस घर आई और गुमशुम रहने एवं स्वास्थ्य खराब रहने लगी।

read more:  Naxal Encounter : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 10 नक्सली ढेर, सीएम साय बोले- जवानों के हौसले और बहादुरी को सलाम

minor raped in jashpur:  मां द्वारा पूछताछ करने पर बताई कि दिनांक 17.04.2024 को खेत बाड़ी के पास 03 व्यक्ति एक मोटर सायकल में आये और बहला-फुसलाकर जबरदस्ती साथ में बैठाकर दूसरे गांव में ले गए। जहां रात्रि में एक घर-कमरा में रखे, उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। शेष अन्य 02 व्यक्ति कमरा के बाहर पहरा दे रहे थे।

18.04.2024 को भी दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति उक्त नाबालिग बालिका को अपने साथ में रखा था, रात्रि करीबन 12-01 बजे वह व्यक्ति अपने साथी के साथ मोटर सायकल में पीड़िता को उसके घर के बाहर पहुंचा दिया। और वहां से चले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दुष्कर्म के आरोपी के विरूद्ध 376 पाॅक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

read more: अमेठी से राहुल गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी को टिकट? जानें क्या है वायरल दावे का सच

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। टीम में महिला अधिकारियों को भी सम्मिलित किया गया था। टीम द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जो अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया है।

आरोपी सोहित राम उम्र 24 साल एवं हेमंत राम उम्र 18 साल 4 माह को दिनांक 29.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, घटना में शामिल शेष 02 अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष 02 माह एवं 16 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button