IRCTC Nainital Tour Packages: गर्मी से राहत पाने बना लें नैनीताल घूमने का प्लान, रेलवे मात्र इतने रुपए में दे रहा खास टूर पैकेज
IRCTC Nainital Tour Packages: देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज धूप और गर्म हवा से हलाकान होकर लोग घर के अंदर कैद हो गए हैं। ऐसे में क्या आप भी गर्मी के राहत पाना चाहते हैं और कहीं ठंडी जगह घूमना चाह रहे हैं, अगर हां तो हमारे पास आपके लिए एक बेस्ट आईडिया है। दरअसल, आईआरसीटीसी ने लखनऊ शहर से नैनीताल के लिए एक बहुत अच्छा टूर पैकेज लॉन्च किया है।
Read more: UPI Scam: सावधान..! आप भी हो सकते हैं यूपीआई स्कैम का शिकार, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
9 मई से शुरू हो रहा टूर
IRCTC लखनऊ ने नैनीताल के लिए चार रातें और 5 दिनों का टूर पैकेज लॉन्च किया है, जो 09 मई से लखनऊ से शुरू होगा, जिसमें तीसरी एयर कंडीशन इकोनॉमी क्लास में टिकट की व्यवस्था की गई है। इस पैकेज में तीसरी एयर कंडीशन इकोनॉमी क्लास में रेल टिकट के साथ यात्रीगण को यात्रा के दौरान नैनीताल में होटल में रुकने की सुविधा भी दी जाएगी।
टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधा
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रीयों को नैनीताल, मुक्तेश्वर और भीमताल की सुंदर घाटियों में घूमने का मौका मिलेगा।
लखनऊ से नैनीताल की यात्रा के लिए, यात्रीगण को लखनऊ से काठगोदाम तक तीसरी एयर कंडीशन इकोनॉमी क्लास में ले जाया जाएगा।
इसके बाद काठगोदाम से होटल तक यात्रा करने के लिए गैर-एसी वाहन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यात्रा के दौरान यात्रीयों को होटल में तीन रातों की आवास की सुविधा भी दी जाएगी।
रात रहने के साथ-साथ, IRCTC द्वारा नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा।
Read more: May Bank Holidays 2024: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े काम, मई में पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट
कितना का है पैकेज
IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के रहने के लिए पैकेज की कीमत को 30 हजार 780 रुपये निर्धारित है। एक साथ दो व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत 17 हजार 475 रुपये है। वहीं, तीन व्यक्तियों के साथ एक साथ रहने के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत 13 हजार 905 रुपये है। इसके अलावा बिना बिस्तर के बच्चों को लिए 8005 रुपये देना होगा। वहीं, बिस्तर के साथ बच्चे के लिए प्रति व्यक्ति पैकेज की कीमत 9120 रुपये है।
Read more: Gold Silver Rate: अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट
कैसे करें बुकिंग
IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग पहले आए पहले सेवा के आधार पर की गई है। इसमें एलटीसी सुविधा भी उपलब्ध है। इसकी बुकिंग के लिए, IRCTC कार्यालय में उपलब्ध IRCTC कार्यालय या IRCTC वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।