खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

मतदाता जागरूकता हेतु भिलाई-देवबलौदा-भिलाई तक साइकिल रैली का आयोजन

मतदाता जागरूकता हेतु भिलाई-देवबलौदा-भिलाई तक साइकिल रैली का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत, 28 अप्रैल 2024 को इस्पात नगरी, भिलाई में मतदान में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कलामंदिर से प्रारंभ होकर आदर्श इस्पात ग्राम देवबलोदा के पुरातात्विक शिव मंदिर प्रांगण पर पहुंची, तथा वहां से वापस कलामंदिर लौटकर रैली का समापन हुआ।
मतदाता जागरूकता विषयक इस साइकिल रैली को महात्मा गांधी कलामंदिर प्रांगण में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरुप ने सुबह 6ः30 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया, तथा रैली का नेतृत्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (पर्सनल) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-नाॅन वर्क्स एवं माइन्स) श्री एस के सोनी, ओए के महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने रैली को रवाना किया।

श्री पवन कुमार के नेतृत्व में कलामंदिर से रवाना हुई इस साइकिल रैली में मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरूण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुषार कांत, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री वी सी शेखर, महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) श्री अजीत कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री एस के पाटीदार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रताप शेखर नायक, उप महाप्रबंधक (कांट्रैक्ट सेल) सुश्री रेणु गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (माइन्स) श्री योगेश कुमार वर्मा, सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री अभिलाष गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री पुनीत कुमार वर्मा, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री शैलेष तिलासी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री आर मूर्ति व श्री आर एस सिंह तथा श्री हरभजन गिल, सुश्री स्मिता भट्टाचार्य, श्री चंदन बघेल, श्री अंशुल सगनानी ने भी रैली में भाग लेकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
इसके अतिरिक्त रैली में जिला प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति, इस्पात नगरी के नागरिक, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। दुर्ग जिले में अधिक संख्या में मतदान को सुनिश्चित करने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र, जिला प्रशासन के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button