खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
सामान्य आब्जर्वर श्री एस.बी.शेट्टेनवर (आईएएस) के लायजनिंग अधिकारी नियुक्त
सामान्य आब्जर्वर श्री एस.बी.शेट्टेनवर (आईएएस) के लायजनिंग अधिकारी नियुक्त
दुर्ग 30 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सामान्य आब्जर्वर श्री एस.बी.शेट्टेनवर(आईएएस) की नियुक्ति की गई है।
प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी के रूप में कार्यपालन अभियंता श्री देवेश माहेश्वरी की नियुक्ति की गई थी। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए प्रेक्षक के निर्देशानुसार लायजनिंग अधिकारी अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना मंडल श्री बलवंत सिंह पटेल मोबाइल नंबर 9893811008 को नियुक्त किया गया है।