पहली बार, दामापुर क्षेत्र केअनवेशा बंजारे का सैनिक स्कूल राजस्थान में चयन
पहली बार, दामापुर क्षेत्र केअनवेशा बंजारे का सैनिक स्कूल राजस्थान में चयन
कुंडा, दामापुर क्षेत्र में भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की आज भी कमी नहीं है जो अपने मुकाम को हासिल करके क्षेत्र के नाम रोशन कर रहे हैंलक्ष्य पब्लिक स्कूल कोदवा दामापुर के छात्राअनवेशा बंजारे का पहली बार सैनिक स्कूल राजस्थान में चयन हुआ है यह गौरव की बात है उनके पिता का,नाम शिव प्रसाद बंजारे,माताभेद बाई बंजारे
प्राचार्य ब्रजभूषण तिवारी
लक्ष्य पब्लिक स्कूल
मार्गदर्शक सूर्यकांत सिंह, अनवेशा बंजारे,छात्रा,का
सैनिक स्कूल राजस्थान में चयनित हुआ है जिससे विद्यालय परिवार एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कुंडा क्षेत्र एवं दामापुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं उनके माता-पिता में काफी खुशी की लहर है एवम -छात्रा, ने, अपने,माता पिता का नाम रोशन किया दामापुर क्षेत्र का भी नाम रोशन किया उनको बधाई देने ग्रामवासी पहुंचे