Gutkha Khane Wali Patni: ‘पति को छोड़ दूंगी, लेकिन गुटखा और बुलेट नहीं’ गुटखाबाज पत्नी से परेशान पति बोला- दिनभर गुटखा खाकर चलाती है बुलेट
आगरा: Gutkha Khane Wali Patni: सोशल मीडिया के जमाने में रिश्तों की अहमियत तेजी से खत्म हो रही है, जिसका सीधा असर दांपत्य जीवन पर पड़ रहा है। इसी का नतीजा है आज कल रिश्ते टूटने के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। छोटी सी बात हुई नहीं कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है, जहां पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने पुलिस की शरण ली है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी दिनभर बुलेट में गुटखा खाकर घूमते रहती है। मामला जानकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए हैं। फिलहाल दोनों को परामर्श केंद्र भेजा गया है, जहां दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया।
Gutkha Khane Wali Patni: मिली जानकारी के अनुसार मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली युवती की साल 2020 में सदर क्षेत्र के युवक से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ महीने बाद युवती अपने मायके आ गई। वहीं, उसने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है कि पति उसे साथ नहीं रखता है। महिला का ये भी आरोप है कि पति को उसके पिता ने एक प्लॉट भी खरीदकर दिया था, जिसमें वह घर बनाकर रहता और मुझे वहां से भगा दिया है।
मामला जानने के बाद पुलिस ने दोनों को परामर्श केंद्र भेज दिया, जहां दोनों को तलब किया गया। परामर्श केंद्र पहुंचने पर पति ने जानकारी देते हुए कहा कि वह जूता कारीगर है। बुलेट बाइक का एवरेज बहुत कम है। पत्नी एक दिन में एक लीटर से अधिक पेट्रोल फूंक देती है। अपने पिता के घर से बुलेट ले आई थी। दिनभर में 50 रुपए का गुटखा खा जाती है। उसने इसी बात का विरोध किया था। पत्नी चाहती है कि वह माता-पिता को छोड़कर उसके साथ अलग रहे। वह इसके लिए तैयार नहीं है। पत्नी को गुटखा और बुलेट दोनों छोड़नी पड़ेगी। अगली तारीख पर दोनों पक्ष फिर बुलाए गए हैं। पत्नी गुटखा और बुलेट छोड़ने को तैयार नहीं था।