IPL Latest News: दिल्ली-मुंबई के मुकाबले में सट्टेबाजी.. 3 शख्स पुलिस की गिरफ्त में, लेपटॉप, टीवी और फोन भी बरामद
नई दिल्ली: क्रिकेट लीग आईपीएल एक तरफ जहाँ आम लोगो के लिए मनोरंजन का साधन है तो वही दूसरी तरफ सट्टेबाजों के लिए यह उनकी काली कमाई का भी जरिया बना हुआ हैं। (Live Satta Matta Matka Kalyan Result April 2024) आईपीएल कोई लेकर सट्टेबाज सक्रिय हैं। वे अलग-अलग तरीके से मुकाबलों में दांव लगा रहे हैं।
Peru Bus Accident: खाई में गिरी बस.. 25 सवारियों की दर्दनाक मौत, इस देश में मातम का माहौल..
ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का हैं जहां पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्त में आएं आरोपियों में प्रदीप शर्मा उर्फ बॉबी (33), मोहित अरोड़ा (35) और मुकेश शर्मा (44) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, लेपटॉप और टीवी बरामद किया हैं। बताया गया कि तीनो ही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में दांव लगा रहे थे। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ-सट्टा एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।