कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समेत तीन अधिकारियों का ट्रांसफर, चुनाव आयोग ने तत्काल हटाने का दिया आदेश, जानें क्या है वजह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/transfer-9R2QIn-780x470.jpeg)
भोपाल: MP News मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव के बड़े भाई विनोद कुमार श्रीवास्तव (SDO PWD) सहित मध्य प्रदेश में टोटल तीन अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।
MP News इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त गुणवंत सेवतकर (सन 2020 से एक ही पद पर पदस्थ) और तीसरे नंबर पर हंस कुमार झिंझोर थाना प्रभारी यातायात जिला बुरहानपुर (एक ही जिले में 6 साल से अधिक) के नाम शामिल हैं।
क्या है तत्काल ट्रांसफर की वजह
चुनाव आयोग द्वारा तीन अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफर करने की वजह भी सामने आई है। चुनाव आयोग ने जिन तीन अधिकारियों को ट्रांसफर किया है, उनमें भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव के भाई का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही आयोग ने भोपाल नगर निगम में 2020 से लगातार काम कर रहे वित्त अपर आयुक्त गुणवंत सेवतकर का और 6 सालों से बुरहानपुर के यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोर का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।