MLA Ishwar Sahu News: जांजगीर पहुंचे विधायक ईश्वर साहू.. कहा, ‘बौखला गई है कांग्रेस, खो चुके है मानसिक संतुलन’..
जांजगीर-चाम्पा: साजा के विधायक ईश्वर साहू आज चुनावी प्रचार के सिलसिले में जांजगीर-चाम्पा पहुंचे हुए थे। (MLA Ishwar Sahu Latest News) यहां उन्होंने आईबीसी24 से बातचीत की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बेटे भुनेश्वर साहू के हत्या से जुड़े मामले पर भी चर्चा की।
संवाददाता राजकुमार साहू से खास बातचीत में ईश्वर साहू ने कहा कि बिरनपुर मामले में जांच के लिए सीबीआई आई है, उनका बयान नहीं हुआ है और अभी बयान के लिए सीबीआई ने नहीं बुलाया है। उन्होंने कहा कि न्याय की उम्मीद है, सीबीआई निष्पक्ष जांच करेगी।
Child Trafficking News: डॉक्टर ने किया पेशे को दागदार.. बच्चों की तस्करी में था शामिल, 7 और गिरफ्तार
विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि न्याय जल्दी मिलेगा, कांग्रेस ने गलत लोगों को संरक्षण दे रखा था। (MLA Ishwar Sahu Latest News) कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि विस चुनाव में हार के बाद मानसिक संतुलन कांग्रेस के नेता खो चुके हैं और कांग्रेसी बौखला गए हैं, उन्हें इलाज कराने की जरूरत है।