कौन हैं आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले उज्जवल निकम? भाजपा ने इस सीट से उतारा चुनावी मैदान में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/ujjawal-nikam-dtCVJ9-780x470.jpeg)
मुंबई: Ujjwal Nikam लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी की है। जिसमें बीजेपी ने महाराष्ट्र के उत्तर मध्य मुंबई सीट से पूनम महाजन का टिकट काट दी और उनकी जगह उज्ज्वल देवराव निकम को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कौन है उज्ज्वल निकम
Ujjwal Nikam लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काट कर वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि वकील उज्जवल निकम देश के सबसे मशहूर सरकारी वकीलों में से एक हैं। उज्ज्वल देवराव निकम 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक हैं। वह आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने से लेकर, 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं।
देश का संविधान मेरी प्राथमिकताः उज्ज्वल निकम
बीजेपी से टिकट मिलने के बाद उज्जवल निकम ने कहा कि बीजेपी ने जो विश्वास से मुझे टिकट दिया है। उनका बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा नहीं है, मैं पहली बार राजनीति में आया हूं। मेरी हमेशा यहीं कोशिश रही कि आम जनता के लिए कानून किस तरह से मदद करती है। आज हमारी देश की छवी जो अच्छी तरह से उभरी है। इसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मैं बहुत ही प्रभावित हूं। इसलिए हम सोचे की राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करेंगे।
मेरी प्राथमिकताएं देश का संविधान और कानून होंगी। मैं देखूंगा कि संसद में उचित प्रश्न और विषय उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि कानून कहता है कि 100 अपराधियों को रिहा किया जा सकता है, लेकिन एक निर्दोष को सजा नहीं दी जा सकती। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस, बावनकुले और आशीष शेलार का आभारी हूं।