कमिश्नर ने ली होटल व्यवसायियों और दुकानदारों की बैठक
होटलों निकलने वाले कचरे के लिए की जाएगी गाडिय़ों की व्यवस्था-आयुक्त
बाहर फेके जाने पर अधिकतम राशि जुर्माना की जाएगी वसूल
दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज डाटा सेंटर में इंदिरा मार्केट सहित अन्य जगहों के दो दर्जन से अधिक दुकानदार व होलट व्यवसायियों की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अभियान में जुटने की अपील किये। उन्होंने बाजार क्षेत्रों में फुटकर ठेला, पसरा आदि लोगों को अपने दुकानों का कचरा डस्टबीन में एकत्र कर निगम की कचरा गाड़ी को देने निर्देश दिये। उन्होंने होटल व बडे दुकानदारों से कहा अपने दुकानों के सामने किसी को भी ठेला, पसरा लगाकर कचरा गंदगी न करने दें। आपके दुकान के सामने कचरा पाये जाने पर जुर्माना आपसे वसूल किया जावेगा। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, बाजार विभाग के थान सिंग सहित होटल व अन्य व्यवसायीय उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम दुर्ग में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान जारी है । इस अभियान में शहर में स्थित होटल व्यवसायियों सहित बाजार क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले समस्त लोगों को जोडने आयुक्त श्री बर्मन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में होटल व्यवसायियों सहित दुकानदारों ने अपनी समस्याओं से आयुक्त को अवगत करायें। आयुक्त ने कहा बाजार क्षेत्र में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सुबह और रात्रिकालीन सफाई कार्य कराया जा रहा है। परन्तु देखने में आ रहा है कि बडे दुकानों के सामने ठेला, पसरा लगाने वाले व्यवसाय कर कचरा गंदगी सडक़ पर फेक कर चले जाते हैं। उन्होंने कहा बड़े दुकानों और होटलों से बल्क में कचरा निकलता है। इसे देखते हुये निगम की ओर से सुबह और रात्रि में कचरा गाडी चलाने की व्यवस्था करने की योजना बना रही हैं इसके लिए किस होटल और दुकानों से कितनी मात्रा में कचरा निकलता है इसका आंकलन करने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि उस हिसाब से कचरा गाड़ी की व्यवस्था किया जा सके। आयुक्त ने निगम अधिकारियों से कहा इनके बाद शहर में स्थित मंगल भवन, मैरिज हाल, केटरर्स, और सब्जी व्यवसायियों को अलग-अलग बुलाकर बैठक करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि बाजार क्षेत्र में छोटे-फुटकर दुकानदारों का सर्वे करें उन्हें अपने दुकानों में डस्टबीन रखने समझाईश देवें। उन्होंने कहा पानी पउच, डिस्पोजल व पॉलिथीन पूर्णत प्रतिबंधित है जिन दुकानदारों द्वारा उपयोग करते पाया जाता है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने होटल व्यवसायियों, दुकानदारों से अपील कर कहा किसी भी प्रकार प्रतिबंतिा पॉलिथीन, डिस्पोजल गिलास, कप आदि का उपयोग बिलकुल न करें। सभी छोटे दुकानदारों के यहॉ डस्टबीन का निरीक्षण कर जांच करें कि वह डस्टबीन रखा है या नहीं डस्टबीन नहीं रखने वाले एैसे लोगों पर जुर्माना की कार्यवाही करें । बाजार क्षेत्र में छोटे दुकानदार, होटलों का अधिक मात्रा में कचरा रात्रि के समय फैला कर चले जाते हैं। एैसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही का अधिकतम राशि जुर्माना लिया जावेगा।