LSG vs RR : IPL में लखनऊ और राजस्थान के बीच भिड़ंत आज, अपनी ड्रीम11 टीम ने इन खिलाड़ियों को करें शामिल, बन सकते हैं विनर

नई दिल्लीः LSG vs RR Dream11 Prediction लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान की टीम इस बार धुआंधार प्रदर्शन कर रही है। अब तक सात मैचों में जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स की टीम टेबल टॉपर है। वहीं, लखनऊ की टीम नंबर चार पर है। इस मैच में जीत हासिल कर लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी। इस मैच में लखनऊ के फैन्स की निगाहें मयंक यादव पर भी होंगी। लंबे अरसे से बाहर चल रहे मयंक फिट होकर इस मैच में वापसी कर सकते हैं। इस मैच के लिए यदि आप ड्रीम इलेवन बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी के अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
LSG vs RR Dream11 Prediction लखनऊ सुपर जाइटंस की बात करें तो ऑलराउंडर खिलाडी मार्कस स्टोइनिस या फिर यशस्वी जायसवाल को कप्तान बना सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी पिछले मैच में शतक जड़कर आ रहे हैं। वहीं, संजू सैमसन को उपकप्तान बना सकते हैं, जो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं।
कप्तान – मार्कस स्टोइनिस/यशस्वी जायसवाल
उपकप्तान – संजू सैमसन
बल्लेबाज – यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर – केएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर
ऑलराउंडर – रियान पराग
गेंदबाज – मोहसिन खान, ट्रेट बोल्ट और युजवेंद्र चहल
ऐसी हैं दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, शुभम दुबे , नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव