Biranpur case: राजधानी रायपुर पहुंची CBI की टीम, बिरनपुर हत्याकांड मामले में होगी जांच, आरोपियों से जल्द पूछताछ करेंगे अफसर

रायपुर: CBI team will investigate Biranpur case छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे के मामले में सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। जिसके बाद अब सीबाआई की टीम राजधानी रायपुर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम आज इंडिगो की रूटीन फ्लैट 6E 536 से से राजधानी रायपुर पहुंची। जिसके बाद दो गाड़ियों में बेमेतरा के लिए रवाना हुई।
CBI team will investigate Biranpur case सीबीआई की टीम बेमेतरा के साजा थाना समेतत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और आईओ से मुलाकात कर सकती है। साथ ही हिंसा की एफआईआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर सकती है।
आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र के दौरान ईश्वर साहू और मंत्री ओपी चौधरी ने जांच की मांग की थी। राज्य की ओर से केंद्र सरकार को रिपोर्ट भी भेजी गई थी।
गौरतलब है कि साजा ब्लाक में आने वाले बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। मामला इतना बढ़ गया था कि हिंसा में बदल गई और एक समुदाय के लोगों ने 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को पिता और पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी।