छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग में संचार मंच का आयोजन

राजभाषा हिंदी को अपने व्यवहार में शामिल करें… जी पी ओझा

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के संयंत्र भवन में उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग द्वारा संचार मंच का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण जी पी ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम मुख्यत: संयंत्र के उत्पादन-निष्पादन, गत माह के हाईलाइट्स, वर्तमान माह के उत्पादन-योजना, कार्यालयीन काम शत-प्रतिशत हिन्दी में ही सम्पादित करना जैसे विषयों पर केन्द्रित रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में उप प्रबंधक (पीपीसी) श्रीमती अंकिता मिश्रा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रतिभागी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात्  आदित्य वैद्य एसीटी, सांँख्यिकी अनुभाग ने तकनीकी प्रस्तुति प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओझा ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में संयंत्र के मौजूदा स्थितियों एवं चुनौतियों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भारतीय रेलवे द्वारा दिया गया रेल का बड़ा आर्डर है, इसके आपूर्ति के लिए रेल का उत्पादन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संचार मंच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से कार्मिक अपने विभाग के कार्यशैली, अनुभव एवं अभिनव सुझाव को साझा करते हैं, यह संगठन के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए लाभकारी है। सदन को विभागीय कार्य राजभाषा में करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है, अत: हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपना शत-प्रतिशत विभागीय कार्य हिन्दी में ही सम्पादित करें। उन्होंने संचार मंच को अनवरत जारी रखने के लिए सदन को प्रेरित किये।

आदित्य वैद्य (एसीटी, साँंख्यिकी अनुभाग) ने वैश्विक इस्पात बाजार में इस्पात का अभिनव उपयोग, माह सितम्बर, 2019 में संयंत्र के मुख्य उत्पादन इकाइयों के उत्पादन-निष्पादन एवं माह के हाईलाइट्स, अक्टूबर-2019 में संयंत्र के उत्पादन-योजना एवं संभावित उत्पादन की जानकारी सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को हिंदी में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक सांँख्यिकी अनुभाग मनोज जैन एवं महाप्रबंधक आयोजन अनुभाग व्ही एम व्ही कृष्णा का मार्गदर्शन एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button