छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद बघेल ने किसानों की समस्याओं पर चिन्ता प्रकट किया

कहा पैसे आवश्यकता के कारण कम दर पर कोचियों को किसान बेच रहे हैं धान

दुर्ग। सांसद विजय बघेल द्वारा गुरूवार 7 नवंबर  को बेरला प्रवास के दौरान किसानों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए चिन्ता प्रकट किया कि लघु एवं सीमांत कृषकों द्वारा धान कटाई एवं मिसांई कर मजदूरी खर्च, ट्रेक्टर किराया, हार्वेस्टर किराया आदि भुगतान के लिए समर्थन मूल्य धान खरीदी आगामी 01 दिसम्बर से पहले पैसे की सख्त आवश्यकता को देखते हुए कम रेट में धान-कोचियों, मण्डियों में बेच रहें है जिससे किसान भाईयों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।  इसके लिए जिला सहकारी बैंक/प्राथमिक सहकारी समितियों को आवयश्क कदम उठाना चाहिए।

उन्होनें कहा कि उक्त सम्बन्ध में मै किसानों से अपील करता हूँ कि वे तत्काल अपने क्षेत्र के प्राथमिक सहकारी समितियों में जाए एवं रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा समितियों के माध्यम से सदस्य कृषकों को नगद एवं वस्तु ऋण स्वीकृत साख सीमा के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर वितरित किया जा रहा है एवं कृषि कार्य अंतर्गत जैसे कि सांसद ने अवगत कराया तत्कालिक आवश्यकता को देखते हुए नगद ऋण के लिए उस किसान के कुल स्वीकृत साख सीमा के अतिरिक्त 20 प्रतिशत तक रियायती ब्याज दर पर निवेश ऋण के रुप में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाया जाना चाहिए।  इसके साथ ही जो कृषक बन्धु समिति में धान बेचने हेतु अपना नया पंजीयन कराए है, ऐसे नवीन कृषक समिति के सदस्य बनकर तत्काल नगद ऋण प्राप्त कर सकते है।   मै किसानों से पुन: अपील करता हूँ कि अभी जल्दबाजी में धान ना बेचें 01 दिसम्बर 2019 का इंतजार करें एवं अतिआवश्यक होने पर बैंक समिति में संपर्क करें तथा विभिन्न सुविधाओं के साथ नगद ऋण प्राप्त कर अपनी समस्या दूर करें।

Related Articles

Back to top button