Congress CEC Meeting: कांग्रेस CEC की बैठक आज, यूपी की इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर
दिल्ली। Congress CEC Meeting: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की आज शनिवार 27 अप्रैल को दिल्ली में बैठक होने जा रही है। वहीं इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है। यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। वहीं इस सीटों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। वे बस प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक हो सकती है। यह बैठक दिल्ली पार्टी कार्यालय में आज रात 8:30 बजे होगी। जिसमें UP की अमेठी और रायबरेली सीट पर कैंडिडेट्स के नाम तय हो सकते हैं। वहीं बाकी की बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।
Read More: Manipur Violence News : उग्रवादियों ने CRPF बटालियन पर किया हमला, दो जवान शहीद
Congress CEC Meeting: वहीं बताया जा रहा है कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। फिलहाल इसे लेकर पार्टी की ओर से अधिकृत तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है और इसी बीच शनिवार को कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp