Uncategorized
PM Modi Today Program : पीएम मोदी का महाराष्ट्र और गोवा दौरा आज, दो बड़ी चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली : PM Modi Today Program : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। पीएम मोदी तीसरे चरण के मतदान के पहले लगातार अलग-अलग राज्यों का अवुरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और गोवा के वास्को में सभा करेंगे। इससे पहले, 26 अप्रैल को मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के अररिया, मुंगेर में जनसभाएं की थीं। मालदा में पीएम मोदी ने फिर मंगलसूत्र और विरासत टैक्स की बात की। साथ ही कहा कि, कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) विदेश से एक्स-रे मशीन लाए हैं। वे पूरे देश में एक्स-रे करेंगे।