अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
कई स्थानों पर छापामार कर 182 पाव शराब किया जब्त
दुर्ग। जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देश पर मदिरा का अवैध परिवहन और बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् विगत 2 दिनों में 5 स्थानों पर कारवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 06 नवंबर को थाना नंदनी अंतर्गत अरसनारा गांव वार्ड 08 निवासी में आरोपी हेमंत कुमार वर्मा के रिहायशी मकान से 122 नग पाव अर्थात लगभग 22 लीटर मदिरा जब्त की गई। जिसमें 46 नग गोवा स्पेशल विदेशी मदिरा, 26 नग देशी मसाला और 50 नग देशी मदिरा प्लेन शामिल है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) 59 (क) के तहत् पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह 05 नवंबर को कुम्हारी में 2 स्थानों पर छापामार कारवाई करते हुए क्रमश: 17 पाव और 14 पाव देसी मदिरा मसाला तथा 06 नवंबर को ग्राम बोरिद में दबिश देकर 2 स्थानों से क्रमश: 16 पाव एवं 13 पाव देसी मदिरा मसाला जब्त कर छत्तीसग? आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 4 प्रकरण, पंजीबद्ध किए गए हैं। इस कारवाई में सहायक जिला आबकारी चंदन सिंह चुरेन्द्र आबकारी उपनिरक्षक कुसुमलता जोल्हे, विकास कुमार साहू और स्वाति चैरसिया एवं अन्य कर्मचारियों और वाहन चालकों की प्रमुख भुमिका रही।