Uncategorized

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 : राजनांदगांव लोकसभा में वोटिंग जारी, ससुराल की देहरी पार करने से पहले दुल्हन ने दूल्हे के साथ किया मतदान

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 :  राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा के लिए आज मतदान जारी है। यहां पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और भाजपा के संतोष पाण्डेय के बीच मुकाबला है। सुबह से ही यहां पर लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है। लोग मतदान में बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे हैं, इस बीच दूल्हे दूल्हन के जोड़े ने भी मतदान किया है। तो वहीं एक दूल्हे ने बारात जाने से पहले मतदान करते नजर आए हैं।

कवर्धा में शादी के सात फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे।जिन्होंने पंडरिया विधानसभा के खम्हरिया गांव में मतदान किया। रामा चंद्राकर और पूजा चंद्राकर ने शादी के बाद बूथ क्रमांक 71 में अपने मत का प्रयोग किया।

डोंगरगढ़ में शादी रोककर दुल्हन को लाने बारात जा रहे दूल्हे ने बारात रोककर मतदान किया है। दूल्हे ने बूथ क्रमांक 148 में मतदान किया है। महावीर पारा निवासी मनोज गुप्ता की आज शादी है, दूल्हे मनोज ने लोगों से मतदान करने की अपील की है।

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024

कवर्धा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मतदान किया है। उन्होंने अपने गृह ग्राम रणवीरपुर के बूथ क्रमांक 381 में मतदान किया है।

डोंगरगढ़ में कांग्रेस नेत्री तथा स्थानीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मतदान किया है। ग्राम करेला के मतदान केंद्र में मतदान किया है,लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों से मतदान करने की अपील की है।

राजनांदगांव के टेडेसरा के मतदान केंद्र में हॉकी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी है। मतदान के प्रति जागरूक करने निर्वाचन आयोग ने नया प्रयोग किया है। वोट डालने के बाद मतदाता झांकी के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं।

read more:  Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live Update : दूसरे चरण का मतदान जारी, मध्यप्रदेश में 11 बजे तक 28.15% फीसदी रहा वोटिंग परसेंट

read more: MP Lok Sabha Election 2024 : इस गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, बड़ी समस्या से परेशान है सभी 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button