Lok Sabha 2nd Phase Voting : पहले मतदान फिर दूसरा काम… शादी की रस्में रोक पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोगों से कर दी ये बड़ी अपील
नरसिंहपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान होगा। इनमें सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद शामिल है। मतदान शुरू होने के साथ ही लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पोलिंग बूथ पर दूल्हा और दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे। नरसिंहपुर के मतदान केंद्र क्रमांक-185 में इंदिरा नगर वार्ड निवासी साक्षी साहू ने विदाई के पहले सागर निवासी पति हरिओम साहू गुलाब कालोनी के साथ मतदान केंद्र जाकर मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
बता दें कि सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। दूसरे चरण में 6 सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर 19 हैं। वहीं, सबसे कम 7 उम्मीदवार टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर हैं। दूसरे चरण की 6 सीटों में 13 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है। खजुराहो सीट पर भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, सतना लोकसभा सीट से चार बार के सांसद और पिछला विधानसभा चुनाव हार चुके गणेश सिंह भी मैदान में हैं।
बीएलओ और पुलिसकर्मी भिड़े
नर्मदापुरम से मतदान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सिवनी मालवा के मतदान केंद्र 77 पर बीएलओ और पुलिसकर्मी भिड़ गए। दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई। दरअसल, पुलिसकर्मियों ने बीएलओ को मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर बैठने का कहा। इसे लेकर बीएलओ ने नाराजगी जताई। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और जबरदस्त बहस हो लगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी से चर्चा के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।