खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छग के मिट्टी मे रचा बसा व्यक्ति नरवा,गरवा,घुरवा बाडी जैसी गांवो से जुडी योजना का उपहास उडाने की कल्पना भी नही कर सकता ।

जिन्हे जनता ने घुरे पर फेंक दिया वही नरवा गरवा घुरवा बाडी जैसी योजना का उपहास उड़ा रहे है। : जावेद खान

दुर्ग / जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जावेद खान ने कहा है कि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की महात्वकांशी योजना नरवा ,गरवा घुरूवा बारी पर सार्वजनिक मंच से कटाक्ष करते हुए उपहास उडाना ये दर्शाता है की उन्हे छत्तीसगढ़ और कृषि के संबंध मे कोई जानकारी नही है। ग्रामीण क्षेत्र बेमेतरा मे किसानो की आस्था से जुडी योजना के खिलाफ बोल कर उन्होंने किसानो के साथ साथ छत्तीसगढीयों का भी उपहास उडाया है। शहरी होने के कारण पूर्व मंत्री ने इस तरह का बयान दे कर ग्रामीणो का उपहास उड़ाया है जो की बहुत ही निंदनीय है उन्हे मालूम होना चाहिए की वास्तविक छग गांव मे ही बसता है। पूर्व मंत्री को इस बात का भी आभास है की 15 साल की रमन सरकार मे नरवा तो बचा ही नही और अब भूपेश बघेल इसे बचाने का प्रयास कर रहे है वैसे भिलाई की जनता ने मोहदय को एक वर्ष पूर्व ही घुरूवा का रास्ता दिखा दिया है इसलिए घुरे पर बैठ कर शायद सोच भी  उसी तरह की हो गयी हो लेकिन छग की धरा पर अगर सही उपयोग किया जाए तो घुरा भी खाद का काम करता है जो खेती किसानी के लिए काफी लाभदायक साबित होता है यही सोच कर मुख्य मंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया है छग की मिट्टी मे रचा बसा व्यक्ति नरवा, गरवा ,घुरूवा बारी जैसी छग के किसानो से जुडी योजना का उपहास उडाने की कभी कल्पना भी नही कर सकता।

Related Articles

Back to top button