Uncategorized
Mobile Calling New Rule: आ रहा WhatsApp नया अपडेट, अब सीधे WhatsApp से डायल कर पाएंगे नंबर…

Mobile Calling New Rule: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर समय-समय पर नए फीचर्स आते रहते हैं। हाल में ही कंपनी ने Android यूजर्स के लिए अपने UI में बदलाव किया है। लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में ढेरों नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता रहता है और उनसे मिलने वाले फीडबैक के आधार पर कंपनी मौजूदा फीचर्स में बदलाव करती है। अब सामने आया है कि WhatsApp अपने मेसेजिंग ऐप को कॉलिंग ऐप में बदलने की तैयारी कर रहा है।
डायल कर सकेंगे कोई भी नंबर
बताया गया कि अब कंपनी WhatsApp Calling के नए फीचर पर काम कर रही है. कंपनी इन-ऐप डायलर टेस्ट कर रही है, जिसे बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स मैसेजिंग ऐप से सीधे किसी नंबर को डायल कर सकेंगे। कंपनी इस ऐप को कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनाना चाहती है। वहीं वॉट्सऐप के इस फीचर को Android Beta Version 2.24.9.28 पर स्पॉट किया गया है।
मिलेगा वॉइस कॉलिंग का विकल्प
Mobile Calling New Rule: वहीं इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए कॉलिंग करना बेहद आसान हो जाएगा और सीधे नंबर डायल किया जा सकेगा। कुछ वक्त पहले ही नंबर सेव किए बिना ही उस पर मैसेजिंग की सुविधा ऐप पर आई है। हालांकि, अभी ये क्लियर नहीं है कि वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन पर डायलर कब तक जोड़ा जाएगा। इस फीचर को अभी डेवलप किया जा रहा है। नए फीचर के साथ संकेत मिले हैं कि यूजर्स के लिए वॉइस कॉलिंग का विकल्प आसान होने वाला है। कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च नहीं किया है। इसके अलावा कंपनी ने Ray-Ban Meta ग्लास के जरिए वॉट्सऐप कॉलिंग का नया फीचर जोड़ा है।