Arun Sao attack on Congress: इस बार कांग्रेस का करना है बाय-बाय, डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
धमतरी: Arun Sao attack on Congress लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। जिससे पहले राष्ट्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं। वे आज जांजगीर चांपा के सक्ती में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। जिसके बाद धमतरी के लिए रवाना हो गए।
Arun Sao attack on Congress इसी बीच डिप्टी सीएम अरुण् साव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि मोदी जी गांव, किसान और गरीबों के लिए योजना बनाकर काम कर रहे हैं। प्रदेश की विष्णुदेव सरकार भी सांय सांय काम कर रही है। इस बार कांग्रेस को बाय बाय करना है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज सक्ती में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि “धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के DNA में है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो एक सेकंड भी नहीं लगाएगी। जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है।”