Uncategorized
कोदवा में बनाए गए आदर्श गौशाला संचालन केन्द्र में दो दिनों में 80 मवेशियों की मौत हो गई
सबका संदेस न्यूज़5 छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ -बेसहारा पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए भाटापारा के ग्राम कोदवा में बनाए गए आदर्श गौशाला संचालन केन्द्र में दो दिनों में 80 मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक सेंटर में मवेशियों के लिए चारे व पानी की व्यवस्था नहीं थी।
उन्हें क्षमता से ज्यादा भी रखा गया था। इधर अफसरों का कहना है कि दो दिनों तक हुई लगातार बारिश से ठंड बढ़ गई थी, इस कारण मवेशियों की मौत हुई है।
बेसहारा पशु किसानों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे। इसे देखते हुए भाटापारा जनपद पंचायत के कोदवा में एनिमल होल्डिंग सेंटर (आदर्श गौशाला संचालन केन्द्र) बनाया गया है। गौशाला के रजिस्टर में 512 मवेशी दर्ज थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117