Mahua Moitra Property: 80 लाख की हीरे की अंगूठी, विदेशों में बैंक अकाउंट, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं महुआ मोइत्रा
Mahua Moitra Property: तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर कृष्णानगर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने हाल ही में रिटर्निंग ऑफिसर के पास एक हलफनामा दायर किया है। नियमों के मुताबिक, उन्होंने चुनाव से पहले अपनी आय और संपत्ति का खुलासा किया है। महुआ मोइत्रा ने हलफनामे में अपनी इनकम 12 लाख 7 हजार 541 रुपये बताई, जो उन्होंने 2022-23 के वित्तीय वर्ष में अर्जित की थी। महुआ ने बताया है कि उनकी संपत्ति में 80 लाख की हीरे की अंगूठी, 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट और 30 लाख का एक आर्ट वर्क भी शामिल है।
2023 में हुई थी लोकसभा की सदस्यता
लोकसभा सचिवालय ने कैश फॉर क्वेरी केस में 8 दिसंबर 2023 को महुआ की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी। महुआ मोइत्रा के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास एक 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट है और 1.17 लाख का एक टी-सेट है। टीएमसी उम्मीदवार ने बताया कि उनके पास 30 लाख रुपये की कलाकृतियां और 80 हजार रुपये के आभूषण भी हैं। उन्होंने अपने तमाम गहनों की कीमत 3,50,67,166.02 रुपये बताई है।
विदेशों में है बैंक अकाउंट
बता दें कि इस हलफनामे के अनुसार, महुआ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। लेकिन, उनके विदेशों में कई बैंक में खाते हैं। महुआ के नाम प्राइवेट बैंक में 33.4 लाख और 1.45 करोड़ रुपए की दो एफडी भी हैं। इसके पीछे, महुआ मोइत्रा का पेशे से बैंकर होना है। महुआ बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज में जॉब कर चुकी हैं। जहां उनकी सैलरी करोड़ों में थी।
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp