Uncategorized

Mahua Moitra Property: 80 लाख की हीरे की अंगूठी, विदेशों में बैंक अकाउंट, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं महुआ मोइत्रा

Mahua Moitra Property: तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर कृष्णानगर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने हाल ही में रिटर्निंग ऑफिसर के पास एक हलफनामा दायर किया है। नियमों के मुताबिक, उन्होंने चुनाव से पहले अपनी आय और संपत्ति का खुलासा किया है। महुआ मोइत्रा ने हलफनामे में अपनी इनकम 12 लाख 7 हजार 541 रुपये बताई, जो उन्होंने 2022-23 के वित्तीय वर्ष में अर्जित की थी। महुआ ने बताया है कि उनकी संपत्ति में 80 लाख की हीरे की अंगूठी, 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट और 30 लाख का एक आर्ट वर्क भी शामिल है।

Read More: Morena News: जिले में SST टीम की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में बांटने ले जा रहे चांदी के आभूषण और पीतल की मूर्तियां किए जब्त

2023 में हुई थी लोकसभा की सदस्यता

लोकसभा सचिवालय ने कैश फॉर क्वेरी केस में 8 दिसंबर 2023 को महुआ की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी थी।  महुआ मोइत्रा के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास एक 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट है और 1.17 लाख का एक टी-सेट है। टीएमसी उम्मीदवार ने बताया कि उनके पास 30 लाख रुपये की कलाकृतियां और 80 हजार रुपये के आभूषण भी हैं। उन्होंने अपने तमाम गहनों की कीमत 3,50,67,166.02 रुपये बताई है।

Read More: Bareilly Crime News : नशे में धुत्त पिता-पुत्र ने कारोबारी के बेटे को फेंका छत से नीचे, घटना का वीडियो आया सामने 

विदेशों में है बैंक अकाउंट

बता दें कि इस हलफनामे के अनुसार, महुआ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। लेकिन, उनके विदेशों में कई बैंक में खाते हैं। महुआ के नाम प्राइवेट बैंक में 33.4 लाख और 1.45 करोड़ रुपए की दो एफडी भी हैं। इसके पीछे, महुआ मोइत्रा का पेशे से बैंकर होना है। महुआ बैंकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन चेज में जॉब कर चुकी हैं। जहां उनकी सैलरी करोड़ों में थी।

Read More: Palampur Bus Stand Incident : ‘प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई जगह नहीं’, पालमपुर बस स्टैंड में युवती पर हुए हमले के बाद भड़की कंगना रनौत 

Mahua Moitra Property: महुआ की अन्य घोषित संपत्ति में 9.41 लाख का 150 ग्राम सोना, 2.72 लाख एक चांदी का डिनर सेट, 1.17 लाख का एक चांदी का चाय सेट और 8 लाख के जेवर शामिल हैं। ज्वेलरी की कुल कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। महुआ ने यह भी बताया कि उनके खिलाफ एक क्रिमिनल केस दर्ज है। जिसकी जांच चल रही है। यह केस CBI ने 21 मार्च 2024 को दर्ज किया है।

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button