Uddhav Thackeray On Election Commission: चुनाव आयोग के नोटिस पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा – ‘जो करना है कर ले’, यहां जानें क्या है पूरा मामला

Uddhav Thackeray On Election Commission: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के दौरान शिवसेना उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को एक नोटिस जारी किया है। दरअसल, उद्धव गुट ने इलेक्शन कैंपेन के लिए 16 अप्रैल को प्रमोशन सॉन्ग रिलीज किया था, जिसमें ‘भवानी’ शब्द का जिक्र है। चुनाव आयोग ने इस शब्द के उल्लेख पर आपत्ति जताते हुए पार्टी को नोटिस भेजा है। दरअसल, भवानी शब्द का इस्तेमाल देवी देवताओं के लिए किया जाता है।
जाहिर की नाराजगी
में पार्टी की तरफ से इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर आयोग के पास शिकायत पहुंची थी। इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने रविवार को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि यह शब्द हिंदू देवी से जुड़ा हुआ शब्द है। इलेक्शन में इस तरह के धार्मिक नारे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। जिस पर आयोग के नोटिस पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘वे अपने थीम सॉन्ग से भवानी शब्द नहीं हटाएंगे। आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे।’
कहा धर्म के नाम पर वोट मांग रहे
वहीं उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी नेता कई बार धर्म के नाम पर वोट मांग चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई करे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में पीएम मोदी ने ‘जय बजरंग बली’ बोलकर वोट देने की बात कही। अमित शाह ने MP विधानसभा चुनाव में लोगों को मुफ्त में राम मंदिर के दर्शन कराने की बात की। उनके लिए कोई नियम नहीं है क्या?
Uddhav Thackeray On Election Commission: बता दें कि शिवसेना ने सोशल मीडिया हैंडल पर 16 अप्रैल को थीम सॉन्ग शेयर किया। इस वीडियो के अंत में शिवसेना सपोर्टर जय भवानी का नारा लगा रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा कि तानाशाही के खिलाफ शिवसेना की मशाल जलेगी।वहीं इस वीडियो के अंत में ठाकरे परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ देखे गए थे।
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp



