शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा में “राष्ट्रीय युवा दिवस “का आयोजन

अमोरा अकलतरा
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा में “राष्ट्रीय युवा दिवस “का आयोजन ।*
शासकीय उच्चतर माध्Bयमिक विद्यालय अमोरा विकास खंड अकलतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्काउट_ गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चन, दीप प्रज्वलन एवं श्रीफल तोड़कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री आशीष मिश्र द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया, तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा समाज में युवा व युवा की समाज की भागीदारी पर अपनी बात रखि, शा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उषा बर्मन ने जन चेतना , व्यक्तित्व विकास, आदर्शों और विचारों के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट गाइड के स्वयं सेवक हिमांशु साहू , आलिया शेख , तृप्ति साहू , खुशबू मरकाम के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र एवं युवा दिवस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।रासेयो द्वारा ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ के दिशा निर्देशों पर किया गया।आयोजन में निबंध लेखन व रंगोली प्रतियोगिता ,सेनेटरी नेपकिन और स्वच्छतापर संवाद गुड टच बेड टच पर व्याख्यान माला एवम संक्रामक रोगों की उपलब्ध दवाई एवं बचाव के बारे के विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम का संचालन व संयोजन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी स्काउट व आभार प्रदर्शन रामकुमार कैवर्त सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी व रोवर लीडर ने किया । इसी क्रम में आतिथ्य उद्बोधन के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ उषा बर्मन , स्वयंसेवको सूरज पटेल , रोशन बर्मन , नागेश्वर , संजना , छाया , बृहस्पति , ज्योति शाण्डे , ज्योति , ज्योति , ईश्वरी , दुर्गेश्वरी ,उर्वशी , अखिलेश , राहुल सोनी , किरण जांगड़े एवं अन्य स्काउट गाइड व रा से यो विद्यार्थियों का सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान रहा ।