छत्तीसगढ़

प्रत्येक विकासखंड में दो-दो मतदान रथ कुल 08 मतदान रथ तैयार किया जा रहा

दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक (80 प्लस) मतदाताओं को मतदान दिवस निःशुल्क परिवहन सुविधा

प्रत्येक विकासखंड में दो-दो मतदान रथ कुल 08 मतदान रथ तैयार किया जा रहा

कवर्धा, 21 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक (80 प्लस) आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पहुंचने सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर प्रत्येक विकासखंड में दो-दो मतदान रथ कुल 08 मतदान रथ रवाना किया जाएगा। मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन कर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् वापस उसके आवास स्थल तक पहुंचाने निःशुल्क परिवहन सुविधा की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में 528 दिव्यांग मतदाता, वरिष्ठ नागरिक (80 प्लस) आयु वर्ग के मतदाता वाले मतदान केन्द्र चिन्हांकित किया गया है। जहां इन वरिष्ठ नागरिक (80 प्लस) और दिव्यांग मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन को मतदाता रथ का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान दिवस पर दिए जाने वाली निःशुल्क परिवहन सुविधा के लिए उप संचालक समाज कल्याण विभाग नोडल अधिकारी बनाया गया है।

मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक (80 प्लस) के लिए रहेगी विशेष सुविधा

जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक (80 प्लस) के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर भी रखा गया है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि आयोग के निर्देश पर यह व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मुख्य मार्ग से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र से अंदर जाने के लिए व्हील चेयर व्यवस्था कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button