Uncategorized

INDIA ब्लॉक के सहयोगी पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले- हम INDIA गठबंधन में सीटों के लालच से नहीं आए हैं…

Omar Abdullah PDP Accused: श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर जम्मू कश्मीर में ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हुए थे, लेकिन उनके बीच सीट बंटवारे का समझौता नहीं हो सका। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ये वे (पीडीपी) हैं जो स्वार्थी हैं। उन्होंने इस (अनंतनाग-राजौरी) सीट को पाने के एकमात्र उद्देश्य से ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथ गठबंधन किया था।’

Read more: Business Idea: नौकरी छोड़कर करें इस पौधे की खेती, हर महीने होगी तगड़ी इनकम, जानें कैसे..? 

अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ़्ती के पैतृक स्थान अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘इंडिया गठबंधन भाजपा से लड़ रहा है और ‘इंडिया’ गठबंधन यहां इस मंच पर है। जो लोग इस मंच पर नहीं हैं वे भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक सच्चाई है।’’ उन्होंने कहा कि गठबंधन बनाने का उद्देश्य सांप्रदायिक ताकतों ‘विशेषकर भाजपा’ का मुकाबला करना था।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में भी हम इसी उद्देश्य के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हुए। उद्देश्य सीट या स्वयं का लाभ नहीं था। हम जम्मू कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के हितों को देख रहे थे।’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, विशेष रूप से इस लोकसभा क्षेत्र में, हमारा मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन के एक अन्य सदस्य से है। अब हम पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया जा रहा है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती हर दिन अपने भाषण में यह कहती हैं कि नेशनल कान्फ्रेंस स्वार्थी तरीके से काम कर रही है। एक मिनट के लिए, मान लेते हैं कि हम स्वार्थी हैं। क्या कांग्रेस भी स्वार्थी है?’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘यदि नेशनल कान्फ्रेंस का चिह्न है, तो कांग्रेस का भी है। नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों के नेता एक साथ प्रचार कर रहे हैं। एम वाई तारिगामी ने भी मियां अल्ताफ अहमद (नेशनल कान्फ्रेंस उम्मीदवार) को समर्थन दिया है। क्या तारिगामी भी स्वार्थी हैं?’ अब्दुल्ला ने कहा कि यदि नेशनल कॉन्फ्रेंस स्वार्थी होती तो उसने करगिल में एक उम्मीदवार खड़ा किया होता, जहां उसके पास लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी) में बहुमत है। इससे पहले पुलवामा में एक जनसभा में अब्दुल्ला ने लोगों से आग्रह किया कि यदि वे जम्मू कश्मीर की पहचान की रक्षा करना चाहते हैं तो वे नेशनल कान्फ्रेंस उम्मीदवार आगा रूहुल्लाह को वोट दें।

Read more: Gold Silver Rate: सोने-चांदी का फिर बढ़ा भाव, लगन में बिगड़ रहा है लोगों का बजट, जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट? 

Omar Abdullah PDP Accused: उन्होंने कहा, ‘हमारी नौकरियां खतरे में हैं, हमारी पहचान खतरे में है। यदि हमें ये सब बचाना है तो यहां से केवल एक ही उम्मीदवार को जीतना चाहिए और वह हैं आगा रूहुल्लाह।’ पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, जो इस साल के अंत में होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ”आपको इस बारे में भी सोचना होगा कि ये चुनाव एक सेमीफाइनल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद इंशाअल्लाह, फाइनल भी आएगा। यदि सितंबर में विधानसभा चुनाव होते हैं, तो (गुलाम) मोहिउद्दीन मीर आपके उम्मीदवार होंगे। अगर आप चाहते हैं कि उन्हें फिर से आपका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले, तो आपको इसके लिए नींव रखनी होगी 13 मई को। आगा रूहुल्लाह के लिए आपका वोट मोहिउद्दीन मीर के विधानसभा चुनाव के लिए वोट होगा।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button