संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मियों ने विधायक चंदन कश्यप को ज्ञापन सौंपा
भानपुरी । संविलियन की मांग को लेकर बस्तर जिला के संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों ने विधायक चन्दन कश्यप को मुलाकात किया व बुके सौंपकर दीपावली की बधाई दी, तथा संविलियन के संबंध में निवेदन पत्र भानपुरी निवास कार्यालय में सौंपा गया । साथ ही विधानसभा चुनाव 2019 के जन घोषणा पत्र के अनुरूप दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मुद्दे को विधायक चंदन कश्यप के समक्ष रखा, एवं वर्तमान कार्यरत शिक्षाकर्मियों के संविलियन किये बगैर लगभग 15000 पदों पर की जा रही नियमित भर्ती से भविष्य शिक्षाकर्मियों की वरिष्ठता प्रभावित होने की विडंबना से अवगत कराया। यह भी बताया कि यदि नियमित भर्ती हो जाती है तो वर्तमान में कार्यरत शिक्षाकर्मी नियमित शिक्षकों से जूनियर हो जाएंगे जिससे शिक्षाकर्मियों के संवैधानिक अधिकार का अतिक्रमण होगा और वे प्राकृतिक न्याय के सिद्धान्त से भी वंचित हो जाएंगे। आदि बातें बस्तर विकासखंड के उपस्थित शिक्षाकर्मियों ने विधायक के समक्ष रखी। विधायक ने ध्यानपूर्वक संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों की मांगों को सुना तथा आश्वस्त किया कि इन सभी मांगो व समस्याओं को सरकार समुचित तरीके से निदान करने की कोशिश कर रही है।
यथाशीघ्र शिक्षाकर्मियों के संबंध मे उचित फैसला लिया जाएगा, शिक्षाकर्मियों की सभी बातों को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखने का भी आश्वासन विधायक चन्दन कश्यप ने दिया। ज्ञापन देने हेतु देवेंद्र सोनी, जिवेंद्र कुमार मगर, नुरुल हक, गोविंद साहू, मुकेश ध्रुव, उमेश नेतम, हीरामणी कश्यप नूतन विश्वकर्मा, सुकचंद बघेल, नत्थुलाल बंछोर, अनिल कुमार शोरी, मोहन सिंह ठाकुर, विपिन कुमार दुर्गे, त्रिलोकचंद साहू, मोहन सिंह ध्रुव, भास्कर जायसवाल, कुलन सिंह ठाकुर, सुकमान नाग, काशी कश्यप। दलसिंघ बघेल, रइनूरम कश्यप, बृजेश कुमार कश्यप, कांता स्वर्णकार, मीना मरकाम, पवन कुमार सेठिया, अजय कुमार देवांगन, फगनू राम नाग, मुकेश कुमार पटेल, शत्रुघ्न शर्फे, कामिनी साहू, लोकनाथ यादव, दासोराम कश्यप, मनचित बघेल व संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।