बाडरा में त्रिदिवसीय संकुल स्तरीय शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शानदार आगाज

कोंडागाँव । माकड़ी विकासखंड के अंतर्गत केरावाही संकुल के ग्राम बाडरा में तीन दिवसीय शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7/11/2019 से प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाडरा सरपंच धनीराम मरकाम, पाथरी सरपंच महेंद्र सोरी और केरावाही सरपंच बलिराम नेताम एवं अभिराम गुरु पंचांग के आतिथ्य व संकुल समन्वयक रमेश मरकाम के अध्यक्षता में व ग्रामीणों द्वारा दौड़ लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में संकुल केंद्र केरावाही के अंतर्गत आने वाले तेरह प्राथमिक शाला व 9 माध्यमिक शाला के प्रतिभागी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सकरुराम भारद्वाज ग्राम पटेल आयतुराम मरकाम, धन सिंह मरकाम, मड्डाराम नेताम, मोहन यादव, फुल सिंह चौहान, मोहन मरकाम, परशुराम मरकाम उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षक जमधर नेताम, कमल देव नेताम, बिसनाथ भारद्वाज, मनोज शार्दुल, महेश नेताम, लच्छिन्धर नेताम, बिरेन्द्र मरकाम, कमलेश मरकाम, देविका प्रसाद पटेल, सुकालु शोरी रमेश मरकाम, कृष्णा टांडिया श्रीमती सीता नेताम, उर्मिला नेताम, संगीता मण्डावी का अहम योगदान रहा।