Justice For Neha Hiremath : फयाज ने सिर्फ इस बात के लिए कांग्रेस नेता की बेटी को उतार दिया मौत के घाट, CCTV फुटेज देखकर कांप उठेगी रूह
हुबली: Justice For Neha Hiremath कर्नाटक के हुबली से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल फयाज नाम के युवक ने कांग्रेस नेता निरंजन हीरेमठ की बेटी नेहा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्यार का इजहार किया था, लेकिन नेहा ने मना कर दिया। इसी बात से गुस्साए फयाज ने चाकू से गोद-गोदकर नेहा को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
Justice For Neha Hiremath मिली जानकारी के अनुसार हुबली धारवाड़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पार्षद निरंजन हीरेमठ की बेटी नेता केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा थी। आरोपी फयाज भी इसी यूनिवर्सिटी का छात्र था और नेहा के साथ ही पढ़ाई करता था। बताया गया कि फयाज ने नेहा को प्रपोज किया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। इसी के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
बताया गया कि फयाज सरकारी स्कूल टीचर का बेटा है। वह 6 महीने पहले कॉलेज एग्जाम में फेल हो गया था, जिसके बाद से ही वह पढ़ने नहीं आ रहा था। गुरुवार को वह कॉलेज आया तो चाकू लेकर पहुंचा। इस दौरान वह सीधे नेहा के पास गया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला शुरू कर दिया। हमला करने वह भाग निकला था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि फयाज बीते कई महीनों से नेहा का पीछा कर रहा था। उससे प्यार होने की बात कह रहा था, लेकिन नेहा उसे पसंद नहीं करती थी। उसने उसका ऑफर ठुकरा दिया था।
She is Neha her only mistake was she rejected someone’s proposal !
She was brutally k!||ed by Md. Fayaz.
Somewhere innocent girls like Neha become victims of such jihadis !
Feel heart break #JusticeForNeha #LoveJihaad #JusticeForNehaHiremath #NehaHiremath pic.twitter.com/1eQJUhUYVg
— Explorer Vikram (@Vikramjangid99) April 20, 2024