डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जंयती पर महिला सफाई कामगारों के बीच बैठक आयोजित कर संविधान निर्माता को पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई गई
डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जंयती पर महिला सफाई कामगारों के बीच बैठक आयोजित कर संविधान निर्माता को पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई गई
डॉ अम्बेडकर साहेब द्वारा आर्थिक सामाजिक स्वस्थ सुरक्षाओं को लेकर किए गए संघर्षों तथा योगदान को याद किया गया लेकिन अब मौजूदा व्यवस्था में किसी भी सरकार द्वारा सफाई कामगारों के हक अधिकार हेतु मौन हो जातें हैं ।
आज समस्त निकायों में सफाई कामगारों में खासकर महिला सफाई कामगार अधिक प्रताड़ित किए जा रहे हैं महिला कामगारों की गैर कानूनी तरीके से छंटनी,कम मजदूरी, स्वस्थ एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर उदासीन एवं लापरवाही बरती जा रही है, स्वच्छता दीदी को न समय पर मासिक मानदेय मिलते हैं और नही पीएफ, ईएसआईसी जैसी सुविधाएं मिलती है यह तो आम बात हो गई है। प्लेसमेंट महिला सफाई कामगार सोनू बेगम विगत 15-16 सालों से नगर निगम भिलाई में कार्यरत थी जोकि विधानसभा चुनाव के दौरान कथित नेताओं द्वारा पैसे के प्रलोभन में आकर अज्ञानवश गलती से मुहल्ले कि चुनावी कैंपेन में शामिल हो गई थी जिसपर निकाय एंजेसी ने पलीसमेट के नाम पर विगत 6 महीनों से काम से बाहर कर रखा है। पीड़ित महिला कामगार जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन से काम पर बहाली हेतु कई मिन्नतें और आवेदन कर चुकी है लेकिन बहाली नहीं हो पाई है ,मानों महिला सफाई कामगार ने कोई जघन्य कानूनी अपराध कर लिया हो जिसपर महिला मुक्ति मोर्चा ने ख़ासा नाराज़गी व्यक्त किया है एवं महिला सफाई कामगार की बहाली हेतु राज्य महिला आयोग से भेंटकर उचित कार्यवाही की मांग किया जाने कि बात कही है।।