Uncategorized

Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित किया गया है। जिसके अनुसार शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा की जाती है। शास्त्रों में शनिदेव को कर्मदाता कहा गया है। माना जाता है कि शनिदेव व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार उसे फल या दंड देते हैं। कहा जाता है कि ये जातक को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यही वजह है कि शनिदेव को न्यायाधीश की उपाधि प्राप्त है। जिस जातक के अच्छे कर्म होते हैं, उन पर शनिदेव की अच्छी कृपा बनी रहती है। वहीं जो व्यक्ति बुरे कर्मों में लिप्त रहता है, उन पर शनिदेव का प्रकोप बरसता है। शास्त्रों में इस दिन को लेकर कई सारे नियम और उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Hotel ‘K Square’ Murder Case: कॉल गर्ल की हत्या मामले में सेक्स रैकेट की मुख्य सरगना महक यादव गिरफ्तार, करती थी लड़कियों की सप्लाई

1.शनिवार के दिन काले या अन्य रंग के कुत्ते को भोजन कराएं। गरीबों और असहायों की सेवा करें, भोजन दान करें, या उनके स्वास्थ्य के लिए दवा का प्रबंध करें।

2. शनिवार के दिन शनिदेव के साथ-साथ शनि यंत्र की भी पूजा करें। इससे शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं।

3. शनिवार सुबह पीपल के पेड़ पर सरसों का तेल चढ़ाकर सात बार परिक्रमा करें। इससे शनिदेव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।
4. नौकरी में उन्नति प्राप्त करने के लिए इस दिन एक काला कोयला जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

5. परिवार में कलह होने पर शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ करें।

6. शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाकर गाय के माथे पर कुमकुम का तिलक जरूर लगाएं। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button