Today Gold Price: मतदान से एक दिन पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी हुआ बदलाव, जानें क्या है ताजा भाव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/Gold-Silver-Price-Today-w7Gnky-780x470.jpeg)
नयी दिल्ली: Today Gold Price वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में आई गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 250 रुपये टूटकर 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 250 रुपये की गिरावट को दर्शाता है।’’
Today Gold Price हालांकि, चांदी की कीमत 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। ‘रामनवमी’ के मौके पर बुधवार को सर्राफा बाजार बंद था। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,375 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 13 डॉलर कम है।
Read More: IPL 2024: आईपीएल के बीच धोनी की टीम में बड़ा बदलाव, इस खतरनाक खिलाड़ी को किया शामिल
गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आक्रामक रुख वाली टिप्पणी से यह संकेत मिला है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर को कम करने में अपेक्षा से अधिक समय लेगा। इससे बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, चाँदी मामूली बढ़त के साथ 28.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 28.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।