कवर्धा

नगर में हुआ भव्य रामनवमी उत्सव व माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन

नगर में हुआ भव्य रामनवमी उत्सव व माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन

पंडरिया _ नगर में कल रामनवमी का आयोजन अत्यंत ही उत्साह के साथ मनाया गया,राम दरबार की झाकी रथ में जिस प्रकार से तयार किया गया था और अयोध्या की नव बाल स्वरूप की जो मूर्ति झाकी के रूप में बनाकर तयार की गई थी ऐसा लग रहा था पूरा अयोध्या ही पंडरिया में आ गया हो हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के सभी समाज के प्रमुखों के साथ पूरा समाज एक जुट होकर इस आयोजन में शामिल होने के साथ अलग अलग स्थानों पर सभी सभी धर्म के लोगो के द्वारा राम भक्तो के लिए चाय ठंडे बिस्किट सहित प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया

शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा व पूर्व सांसद अभिषेस सिंह उपस्थित रहे इस आयोजन में प्रारंभ से ही क्षेत्रीय विधायक के साथ सांसद जी ने प्रमुखता से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को और भी सफल बनाया हिंदुत्व का माहोल जिस प्रकार से बना हुआ है और कहे तो अयोध्या में राम जी प्राणप्रतिष्ठा के बाद पहली बार है की रामनवमी उत्सव मनाया गया तो स्वाभाविक है की यह आयोजन ऐतिहासिक और रामराज्य की कल्पना को साकार करने वाला होना तय था।

रात्रि में माता का जगराता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिलासपुर के प्रसिद्ध गायक अंचल शर्मा व उनकी टीम के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शानदार भजन संध्या व जगराता का कार्यराम में चार चांद लगाए पूरा नगर इस आयोजन में झूम उठे इस आयोजन में विधायक भावना बोहरा सहित नगर के समस्त समाज प्रमुख हिंदु समाज के सभी जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button