दैनिक राशिफल

मिट्टू पालना पड़ सकता है महंगा, भूल से भी ना बनाएं पालतू, खानी पड़ सकती है 6 साल जेल की हवा

भारत में कई घरों में तोते पाले जाते हैं. लोग छोटे से तोते को घर लाकर उसे बोलना सिखाते हैं. तोता भी बचपन से अपने मालिक के घर पर बोले जाने वाले शब्द सीख लेता है और दिनभर उसे ही रटते रहता है. आपने कई तोते को मिट्ठू, सीता राम आदि बोलते देखा होगा. कई बार तो तोते घर में बोली जाने वाली गालियां भी सीख लेते हैं और फिर उसे ही रटने लगते हैं. लोगों को तोते का घर में रखना कही से भी गलत नहीं लगता. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप पर कार्यवाई की गई तो आपको छह साल तक जेल की सजा हो सकती है?जी हां, भारत में कई तोते पालने पर बैन है. वन विभाग के मुताबिक़, ये गैरकानूनी है. अगर आप पकड़े गए तो आपको तीन से छह साल जेल की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं आपको पच्चीस हजार रुपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. वन विभाग ने अभी तक कई तोतों का रेस्क्यू करवाया है. कुछ को घरों से तो कुछ को तस्करों के पास से पकड़ा गया है. आइये आपको बताते हैं कि कौन से तोते आपको जेल भिजवा सकते हैं?बैन है इन्हें पालना
वन विभाग के मुताबिक, ज्यादातर घरों में इंडियन रिंगनेक पाला जाता है. ये नक़ल करने में एक्सपर्ट होते हैं और घरों में ये काफी बोलते हैं. भारत के कई घरों में ये तोता पाया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि इसे पालना बैन है. अगर सही से कार्यवाई की जाए, तो शायद भारत के कई घरों के लोग जेल में होंगे. इसके अलावा एलेक्जेंडर तोते, रेड ब्रेस्टेड तोते आदि भी बैन हैं. इन्हें बेचना और खरीदना दोनों ही बैन हैकई पक्षियां हैं बैन
भारत के वन विभाग अधिकारी के मुताबिक़, कई पक्षियों को अब तक रेस्क्यू करवाया जा चुका है. पहले बाजारों में इन्हें पिंजरे में बंद कर बेचा जाता था लेकिन जब से एक्शन लिए गए हैं, तब से इन्हें छिपकर बेचा जा रहा है. जिन तोतों या पक्षियों को रेस्क्यू किया जाता है, उन्हें बाद में खुली हवा में छोड़ दिया जाता है. ऐसे में आगे से किसी पक्षी को पालतू बनाने से पहले बैन लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Related Articles

Back to top button