राजधानी के आठ मंजिला इमारत के मीटर केबिन में लगी भीषण आग, चपेट में आए 14 लोग, मचा हड़कंप
मुंबई: मलाड इलाके में स्थित आठ मंजिला इमारत के बिजली मीटर केबिन में मंगलवार को आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिसके कारण अपने फ्लैटों से भाग रहे 14 लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में एक बच्चा और कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 9:48 बजे सुंदर नगर स्थित गिरनार गैलेक्सी इमारत के प्रवेश द्वार पर बनी सीढ़ी के नीचे बने केबिन में लगी।
उन्होंने कहा, हालांकि आग पर 10 मिनट से भी कम समय में काबू पा लिया गया, लेकिन आग की सूचना से मची अफरा-तफरी के कारण 14 लोग झुलस गए। ये सभी लोग परिसर से निकलने का प्रयास कर रहे थे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र अम्बुलगेकर ने कहा, ‘‘जब लोगों को आग के बारे में पता चला तो वे इमारत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे झुलस गए।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों में पांच वरिष्ठ नागरिक और एक बच्चा शामिल है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।