Group Suicide Warning : गांधी मेडिकल कॉलेज के जूडा ने दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी, छात्रों ने लिखा पत्र, मचा हड़कंप
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/gandhimedicalcollege-0Jzrmd.jpeg)
Group Suicide Warning : भोपाल। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के जूडा ने सामूहिक आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। सोमवार 15 अप्रैल को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) नई दिल्ली के अध्यक्ष के नाम खुला पत्र लिखा है। 31 मई को 05 जूडा डॉक्टर्स ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल के पते से जारी इस चिट्ठी पर ग्रुप सुसाइड की चेतावनी देने वाले डॉक्टर्स के नाम नहीं हैं। लिहाजा, इसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि, चिट्ठी से प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि MC में पिछले साल JUDA डॉ आकांशा और डॉ बाला ने आत्महत्या की थी जिसका आरोप प्रोफेसर्स पर लगाया गया था। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा था कि आपकी भी बेटी डॉक्टर है और हमारा भी ख्याल रखिये।