Salman Khan House Firing: सलमान के घर फायरिंग के पीछे सामने आई ये दो बड़ी वजह, सुनकर उड़ जाएंगे फैंस के होश
Salman Khan House Firing: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार को हुई फायरिंग ने एक बार फिर माहौल गर्म कर दिया है। बता दें कि गैंगस्टर बिश्नोई लॉरेंस गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लेकिन सवाल ये है कि सलमान के घर पर फायरिंग करवाने के पीछे बिश्नोई गैंग का आखिर मकसद क्या था है?
Read more: Salman Khan: भाईजान को नहीं लगता डर! जल्द शुरू करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग, फैंस के लिए पोस्ट शेयर कर कही ये बात…
फायरिंग के पीछे की दो बड़ी वजह
एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि सलमान के घर पर फायरिंग कराने की दो सबसे बड़ी वजह हैं। पहला सलमान खान को इस बात का अहसास दिलाना की वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है। वहीं, दूसरी सबसे बड़ी वजह मुंबई के दौलतमंदों से मोटी उगाही वसूलना भी है। सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद सोशल मीडिया पर कबूलनामे का जो फेसबुक पोस्ट किया गया है, उसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम लिखा था।
ऐसे लोगों को गैंग में करते हैं रिक्रूट
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है, कि दाऊद का नाम लिखने के पीछे की वजह ये बताने की है कि अब मुंबई में दाऊद का कोई वर्चस्व नहीं है। वहीं, अब सलमान के घर पर फायरिंग करवाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुंबई को एक्सटॉर्शन के एक बड़ी मार्केट के तौर पर देख रहा है। पुलिस का ये भी मानना है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद खुलकर स्वीकार करने की वजह आरोपियों का विदेश में होना है। क्योकि गैंगस्टर जानते हैं कि उन तक आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता।
यही वजह है कि वे अक्सर छोटे-मोटे अपराधों में शामिल लड़कों को अपने गैंग में रिक्रूट करते हैं और दुश्मनों को ठिकाने लगवाते हैं।बिश्नोई गैंग वारदात को अंजाम देने के लालच में शूटर्स को भरोसा देता है कि काम हो जाने के बाद उन्हें विदेश भेज दिया जाएगा। इस लालच में आकर युवक किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम देने से हिचकते नहीं है।
Read more: Bride Photoshoot in Open Gym : दुल्हन ने मंडप छोड़ ओपन जिम में कराया फोटोशूट, खड़े होकर दूल्हा करता रहा ये काम, वीडियो वायरल होते ही मच गया तहलका
सलमान की जान के पीछे क्यों पड़ा है गैंगस्टर लॉरेंस
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस, बिश्नोई समाज से है. वे लोग जानवरों को खासतौर पर हिरण को भगवान समान मानते हैं। वो काले हिरण की पूजा करते हैं। ऐसे में जब सलमान खान का नाम काला हिरण शिकार केस में आया था तो लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी दी थी और तभी से लॉरेंस बुरी तरह सलमान खान की जान का दुश्मन बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई और भारत-कनाडा से वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कई बार सलमान खान को मारने की भी धमकी दी है।