मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका..! दूरसंचार विभाग ने लिया बड़ा फैसला, आज से बंद हो रही ये खास सर्विस
Call forwarding service stopped : नई दिल्ली। देश में तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों के आधिकारिक फैसले के अनुसार आज से यानी 15 अप्रैल से यूएसएसडी (USSD)-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग की सर्विस बंद कर दी जाएगी। पिछले दिनों दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, Vi, BSNL को इसे लेकर सर्कुलर जारी किया था।
Call forwarding service stopped : दूरसंचार विभाग ने 28 मार्च को जारी अपने नोटिस में टेलीकॉम कंपनियों को USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को 15 अप्रैल 2024 यानी आज से अगले आदेश तर बंद करने का आदेश जारी किया था। यूजर अब अपने मोबाइल फो न में USSD कोड डायल करके कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा का आनंद नहीं ले पाएंगे।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम यानी DoT की ओर से आदेश दिया गया है, जिसके तहत टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया को यूएसएसडी कोड बेस्ड जैसे *401# कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को बंद करना होगा। यह नियम 15 अप्रैल 2024 यानी आज से देशभर में लागू हो रहा है।
क्या होता है USSD कोड
यह एक शार्ट कोड होता है जैसे *401#, इस तरह के कोड की मदद से फोन में बैलेंस चेक किया जा सकता है। साथ ही कॉलबैक सर्विस, मनी रिलेटेड सर्विस की जानकारी हासिल की जा सकती है। इसकी मदद से IMEI नंबर का पता लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस की मदद से आप अपने नंबर पर आने वाली कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते थे। इसके लिए आपको अपने मोबाइन नंबर पर *401# डॉयल करना होता था।